जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि पवन राम अपने ही मुख्यालय के भिरखी स्थित दियाद भूषण राम के दो मंजिल मकान बना रहे थे. वहीं पर काम करने के दौरान ही उनका पैर फिसल गया. जिस कारण वो मकान से नीचे गिर गए और उनके सिर में गम्भीर चोट आई. नीचे गिरा देख स्थानीय लोग एवं परिजनों की मदद से आनन फानन में उसे सदर अस्पताल ला रहे थे लेकिन लाने के क्रम में ही उसकी मौत हो गई.
परिवार वालों का कहना है कि उनका घर संसार अब कैसे चलेगा. मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करते थे. वो अपने पीछे अपनी पत्नी एवं एक दस वर्षीय पुत्र और नौ वर्षीय पुत्र को छोड़कर चले गए. पवन राम की मौत के कारण पूरा परिवार शोक में है.
(नि. सं.)
 Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
June 22, 2021
 
        Rating:
 
        Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
June 22, 2021
 
        Rating: 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
.jpeg) 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
No comments: