मिली जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह में जब उक्त वृद्ध लेट तक नहीं जगे तो उनके परिजन उन्हें जगाने गए तो खून से लथपथ देख हल्ला किए, तब सभी स्थानीय लोग पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना देते हुए घैलाढ़ पीएचसी ले गए. जहां डॉ अकरम ने उनका प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें मधेपुरा रेफर कर दिया. खबर लिखे जाने तक स्थिति गंभीर बनी हुई है. घटना के बारे में अभी तक पूर्णरूपेण पता नहीं चल पाया.
वहीं ओपी अध्यक्ष कमलेश प्रसाद ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. इलाज के लिए भेजा गया है. पुलिस घटना की छानबीन में जुटी हुई है, जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर लिया जाएगा.

No comments: