उन्होंने कहा कि संभावित प्रचंड चक्रवाती तूफान 'यास' दिनांक 26 से 30 मई 21 तक प्रभावित रहेगा, जिससे वज्रपात, तेज हवा, भारी वर्षा की संभावना बनी हुई है । जिलावासियों के सुरक्षा के लिए उन्होंने अपील करते हुए कहा कि वे अपने जान माल की सुरक्षा हेतु उचित सावधानी बरतें । सभी पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्र में लोगों को जागरूक करने के लिए व्यापक रूप से माईकिंग के माध्यम से प्रचार प्रसार करना सुनिश्चित करेंगे । आपदा की इस घड़ी मे अनावश्यक रूप से घर से बाहर ना निकले,अपने पशुओं एवं मवेशियों को सुरक्षित स्थान पर रखें । उन्होंने कहा कि सभी पीएचसी स्तर पर कोविड-संक्रमितो के समुचित इलाज हेतु आवश्यक दवाएं,ऑक्सीजन गैस सिलेंडर, जेनसेट आदि की समुचित व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे । इस अवसर पर सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष आदि उपस्थित थे ।

No comments: