मधेपुरा पूर्वी जिला परिषद सदस्य के पति राकेश राम के भाई पवन कुमार को अज्ञात अपराधियों ने मारी गोली. बताया जाता है कि मौके पर ही पवन कुमार की मौत हो गई. घटना आज मंगलवार देर शाम की है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस जाँच में जुट चुकी है. मुरलीगंज थाना क्षेत्र के एस एच-91 मुरलीगंज-बिहारीगंज मुख्य सड़क की घटना हा ।मुरलीगंज से कोल्हापट्टी अपने गांव जा रहे थे पवन कुमार, जहाँ एस एच-91 पर अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम।
बताया गया कि कोल्हायपट्टी चौक पर हरियाणा, पंजाब दिल्ली के लिए बस बुक करते थे मृतक पवन कुमार. फिलहाल हत्या के कारणों का नहीं कोई खुलासा हो सका है । घटना के बाद पवन को स्थानीय पीएचसी लाया गया, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
(और विस्तार से खबर जल्द ही.)
जिला परिषद सदस्य के भाई की अपराधियों ने गोली मारकर की हत्या
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 18, 2021
Rating:

No comments: