बताया जाता है कि मुरलीगंज नगर पंचायत क्षेत्र के गोल बाजार में सबसे ज्यादा कपड़े एवं जूते चप्पल, इलेक्ट्रॉनिक के सामानों की दुकानें हैं. किराना दुकान एक या दो है. लॉकडाउन के दौरान शहर के विभिन्न जगहों पर भीड़ उमड़ने की सूचना मिलने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई. पुलिस ने सड़कों पर बिना कारण के निकलने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करना शुरू कर दिया.
आज दिन के 11:00 बजे प्रखंड विकास पदाधिकारी अनिल कुमार, अंचलाधिकारी मुकेश कुमार सिंह एवं पुलिस पदाधिकारी गंगाधर प्रसाद यादव, कमांडो बल एवं पुलिस बल की मौजूदगी में गोल बाजार स्थित एक चप्पल की दुकान जो शटर खोलकर व्यवसाय करते हुए पकड़े गए तथा ₹5000 का जुर्माना वसूल किया गया.
कई बाइक चालकों को बीच सड़क पर उठक-बैठक भी कराई. पुलिस के इस तेवर को देखकर बेवजह निकले लोग अपने घरों की तरफ भाग निकले.

No comments: