मधेपुरा जिले के घैलाढ़ प्रखंड क्षेत्र के सभी चौक चौराहे एवं ग्रामीण इलाकों में अंचलाधिकारी चंदन कुमार, घैलाढ़ थानाध्यक्ष राम नारायण यादव, परमानपुर ओपी अध्यक्ष कमलेश प्रसाद समेत दर्जनों पुलिस ने संपूर्ण थाना क्षेत्र का भ्रमण किया एवं अपील किया कि लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन करें. अनावश्यक घरों से बाहर ना निकले तथा आवश्यक काम से निकलते समय भी मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें. वहीं अनावश्यक रूप से घूम रहे लोगों पर सख्ती भी बरती गई. साथ ही अपील करते हुए कहा गया कि 7:00 से 11:00 बजे तक ही आवश्यक चीजों की खरीदारी करें. समय से सभी कार्यों को संपादन करते हुए गाइडलाइन का पालन करें.
वहीं सीओ चंदन कुमार ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में 6 जगह लॉकडाउन के गाइडलाइन का पालन करने के लिए मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल तैनात किए गए हैं.
लॉकडाउन के दूसरे दिन भी गाइडलाइन के पालन के लिए प्रशासन ने की अपील
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 06, 2021
Rating:

No comments: