शहर में निकाला फ्लैग मार्च
थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी के संयुक्त नेतृत्व द्वारा शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया. इस दौरान माइक से बीडीओ ने लोगों से 10:45 बजे से दुकानें बंद करने और बेवजह सड़क पर नहीं निकलने को कहा. इस दौरान लोगों से अपील की गई कि अगर बहुत जरूरी काम हो तभी लोग घरों से बाहर निकलें.
इस दौरान दुकानदारों, ठेलेवालों को भी नियम का अनुपालन करने को कहा गया. दूसरी तरफ मुरलीगंज गोल बाजार में दुकानदारों द्वारा खड़े होकर ग्राहकों को अंदर प्रवेश करवाने पर और दुकानदारी करने पर कहा कि अगर किसी को इस तरह की हरकत करने की सूचना मिली या पकड़े जाने पर सीधे दुकान को सील करने की कार्रवाई की जाएगी. दूसरे इलाके में भी फ्लैग मार्च किया गया. कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. कई कोरोना मरीजों की मौत भी हो चुकी है.
साथ ही मेडिकल दुकान निर्धारित समय में खोलने की अनुमति होगी.
व्यापारियों से अपील
व्यापारी वर्ग से भी अपील की गई कि जमाखोरी और कालाबाजारी न करें. तय रेट या प्रिंट रेट से ऊपर किसी भी तरह की सामग्री विक्रय किए जाने की जानकारी होने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही दुकान भी सील कर दी जाएगी.

No comments: