बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप जब्त, नशा के लिए लोग करते हैं इस्तेमाल

मधेपुरा जिले के घैलाढ़ थाना क्षेत्र के चित्ती गांव वार्ड नंबर 3 में रविवार को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अवैध तरीके से रखे तेरह पेटी प्रतिबंधित कफ सिरप जब्त किया. 

थाना अध्यक्ष रामनारायण यादव ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि प्रतिबंधित कफ सिरप चित्ती गांव निवासी संतोष कुमार के घर में रखा हुआ है तो टीम बनाकर छापेमारी की गई, जिसमें संतोष के आंगन से 13 पेटी कफ सिरप बरामद किया गया लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई. 

उन्होंने बताया कि इस कफ सिरप का कई लोग नशा के लिए प्रयोग करते हैं. इसकी सूचना डॉक्स विभाग को भी दी गई है. इस काले कारोबार में संलिप्त लोगों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप जब्त, नशा के लिए लोग करते हैं इस्तेमाल बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप जब्त, नशा के लिए लोग करते हैं इस्तेमाल Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on May 16, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.