मुरलीगंज में 3 दिनों में 50 संक्रमित, कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 157

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज में 29 अप्रैल तक कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या 104 थी 3 मई को बढ़कर 157 पर, 3 दिनों में 50 संक्रमित सामने आए.

सबसे ज्यादा 3 मई को 128 लोगों की जांच में 28 कोरोना पॉजिटिव सामने आए. नगर पंचायत क्षेत्र में 10 और ग्रामीण क्षेत्र में 18 पॉजिटिव पाए गए. वहीं ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र को मिलाकर अब तक 5 लोगों की हो चुकी है मौत.

29 अप्रैल तक कोरोना संदिग्धों की संख्या मुरलीगंज में 104 के पार चली गई थी और 30 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुरलीगंज में 89 व्यक्तियों का रैपिड एंटीजेन टेस्ट किया गया, जिसमें 12 पॉजिटिव केस पाए गए. 1 मई को 73 लोगों की जांच की गई जिसमें 6 पॉजिटिव पाए गए. 2 मई को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जांच के बाद सात पॉजिटिव केस सामने आए. 

वहीं आज 3 मई को 128 लोगों का रैपिड एंटीजेन टेस्ट किया गया तो 28 संक्रमित सामने आए हैं. जिसमें बृंदावन वार्ड नंबर 7 के एक, मुरलीगंज वार्ड नंबर 9 से एक, भालनी वार्ड नंबर 9 से एक, मुरलीगंज वार्ड नंबर एक से एक, रामपुर पंचायत से एक, दिग्घी वार्ड नंबर एक से एक, जानकीनगर वार्ड नंबर 10 से एक, रमजानी वार्ड नंबर 3 से एक. भांगहा चांदपुर एक, मिर्चाईबारी वार्ड नंबर 10 से एक, दमगारा वार्ड नंबर 28 से एक, बघिनियां वार्ड नंबर 8 से एक, रामपुर वार्ड नंबर 9 से एक, सहुरिया वार्ड नंबर 9 से एक, मुरलीगंज वार्ड नंबर 2 से एक, मुरलीगंज वार्ड नंबर 7 से एक, भवानीपुर वार्ड नंबर 2 से एक, डुमरिया वार्ड नंबर 10 से एक, मुरलीगंज वार्ड नंबर एक से एक, मुरलीगंज वार्ड नंबर 13 से दो, गंगापुर वार्ड नंबर 7 से एक, मुरलीगंज वार्ड नंबर 7 से एक संक्रमित पाए गए.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य प्रबंधक मो. शहाबुद्दीन ने बताया कि अब तक इन सभी पॉजिटिव पाए गए लोगों को आवश्यक दवाई के साथ होम क्वारंटाइन के लिए कहा गया है. इन के स्वास्थ्य का परीक्षण किया जा रहा है.

मुरलीगंज में 3 दिनों में 50 संक्रमित, कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 157 मुरलीगंज में 3 दिनों में 50 संक्रमित, कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 157  Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on May 03, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.