वही मौके पर युवा नेता नसीम खान ने कहा बंगाल में ममता जी एवं टीएमसी के जीत पर सबसे पहले माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देना चाहता हूँ कि आपने बंगाल में जाकर लाखों लोगों को संबोधित किया कि आपलोग दीदी को 200 से ऊपर सीट से विदाई दीजिये. आपकी यही बात मात्र बंगाल के लोगों को अच्छी लगी. बाकी आपकी जुमलेबाजी को जनता ने नकार दिया और बंगाल की जनता ने ये बता दिया बंगाल के धरती पर सिर्फ बंगाल की बेटी ममता बनर्जी ही राज करेगी. आज बंगाल में सच की जीत हुई और मन्दिर, मस्जिद व धर्म के नाम पर वोट मांगने वालों की हार हुई
मौके पर उपस्थित. मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद चांद, छात्र राजद नगर अध्यक्ष डेविड किंग , छात्र नेता मोहम्मद वसीम उर्फ रोशन किंग, छात्र नेता मोहम्मद सलाम, मोहम्मद नूर, मोहम्मद बिट्टू खान, अभिनव, आदित्य,सब्बीर रहमान, रहमत, राहिल, कोहिनूर, आनंद, अरमान रहमानी, अफरोज उर्फ मोंटी, बबलू, आफताब एवं अन्य छात्र एवं युवा नेता मौजूद थे.
(नि. सं.)

No comments: