वहीं ग्रामीण राजेश कुमार, मोहम्मद इम्तियाज आलम, पवन कुमार, नरेश यादव, हिमांशु कुमार, मोहम्मद शकील, मोहम्मद मकसूद, पवन ठाकुर, कपिलेश्वर राम, सुनील साह आदि अनेकों लोगों ने बताया कि पूर्व में पुल का टेढ़ा रहने के कारण अनेकों घटना घटित हुई है. पुनः पुल जगह पर ही तैयार किया जा रहा है साथ ही सिंचाई विभाग से बिना अनुमति के पुल तोड़ दिया गया.
वहीं किसान नारायण कुमार यादव व ग्रामीणों ने बताया कि मुंशी को पुल सीधा करने को कहने पर मुंशी द्वारा रंगदारी केस में फंसाने की धमकी देने की बात किया जाता है. उधर मामले की जानकारी लगते ही सिंचाई विभाग के एसडीओ गोवर्धन गौण द्वारा स्थल का निरीक्षण करते हुए कार्य को रुकवा दिया गया है. वहीं सिंचाई विभाग के एसडीओ ने जानकारी देते हुए बताया कि बिना अनुमति के पुल को तोड़ने पर संवेदक के खिलाफ वरीय पदाधिकारी को लिखित में भेजे हैं, जल्द ही कार्रवाई होगी.
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 11, 2021
Rating:


No comments: