जानकारी देते हुए सिविल सर्जन अमरेन्द्र नारायण शाही ने बताया कि इस औषधालय में न्यायिक पदाधिकारी, न्यायिक कर्मचारी एवं अधिवक्तागण तथा वादीगण के भी स्वास्थ्य की जांच की जाएगी. इस औषधालय में लायंस क्लब के सौजन्य से पैथोलॉजी नमूना संग्रह केंद्र भी बनाया गया है. जहां संबंधित लोगों के विभिन्न प्रकार की बीमारियों की जांच की जाएगी और शीघ्र ही जांच रिपोर्ट दी जाएगी. औषधालय में सदर अस्पताल मधेपुरा सदर अस्पताल के चिकित्सक कर्मचारी व एएनएम तैनात रहेंगे.
मौके पर सभी न्यायिक पदाधिकारियों के अलावे सदर अनुमंडल पदाधिकारी नीरज कुमार, सदर अस्पताल उपाधीक्षक डा. डी.पी. गुप्ता, डीपीएम प्रिंस कुमार, डीपीआरओ बिरजू कुमार, सदर थाना पर प्रभारी सुरेश प्रसाद सिंह, डा. यश शर्मा, डा. सचिन कुमार, सदर अस्पताल प्रबंधक नवनीत चन्द्रा, एएनएम दीप्ति चन्द्रा, एनएम निशा कुमारी, एएनएम नूतन टोपनो, समाज सेवी ध्यानी यादव समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
(नि. सं.)

No comments: