मुरलीगंज नगर पंचायत क्षेत्र में आज आरटीपीसीआर रिपोर्ट के अनुसार एक कोरोना संक्रमित पाया गया. मुरलीगंज नगर पंचायत क्षेत्र के पदाधिकारी पटना से वापस मुरलीगंज लौटे थे कि अचानक उन्हें थोड़ी अस्वस्थता महसूस होने लगी. उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुरलीगंज पहुंचकर कोविड-19 के आरटीपीसीआर टेस्ट करवाया तो जांच के उपरांत पॉजिटिव पाए गए. गौरतलब हो कि पदाधिकारी कोविड-19 वैक्सीनेशन की प्रथम डोज ले चुके थे.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य प्रबंधक मोहम्मद शहाबुद्दीन ने बताया कि आज कुल 80 लोगों का आरटीपीसीआर टेस्ट किया गया. जिसमें एक कोरोना पॉजिटिव पाया गया जिसे क्वारंटाइन सेंटर टी.पी. कॉलेज मधेपुरा के लिए रेफर कर दिया गया.

No comments: