कुमारखंड में 66 वर्षीय बुजुर्ग समेत 14 व्यक्ति कोरोना संक्रमित, प्रखंड क्षेत्र में संख्या हुई 110

मधेपुरा जिले के कुमारखंड प्रखंड क्षेत्र में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ता ही जा रहा है. शनिवार को कुमारखंड सीएचसी में कोविड-19 जांच के दौरान एंटीजेन किट के माध्यम से हुए जांच में 14 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जबकि 33 लोगों का रिपोर्ट निगेटिव आया है. इस तरह से प्रखंड क्षेत्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 110 हो गई. शनिवार को निकले कोरोना पॉजिटिव में भतनी पथराहा वार्ड 12 के 66 वर्षीय बुजुर्ग, कोड़लाही वार्ड 6 के एक 42 वर्षीय व्यक्ति, रामगंज वार्ड 2 के एक 21 वर्षीय युवक, करुवैली वार्ड 15 के एक 28 वर्षीय युवक और 32 वर्षीय व्यक्ति, कुमारखंड वार्ड 12 के एक 21 वर्षीय युवक, रामनगर महेश वार्ड 10 के एक 61 वर्षीय व्यक्ति, रामनगर महेश वार्ड 11 के एक 57 वर्षीय व्यक्ति और उनकी 40 वर्षीय पत्नी, खुर्दा वार्ड 12 के एक 28 वर्षीय युवक, कुमारखंड वार्ड 12 के एक 45 वर्षीय व्यक्ति, जदिया थाना क्षेत्र के राजेश्वरी वार्ड 8 के एक 29 वर्षीय युवक, लक्ष्मीपुर चंडीस्थान वार्ड 2 के एक 35 वर्षीय व्यक्ति, बैसाढ़ वार्ड 5 के एक 25 वर्षीय युवक शामिल हैं.

बीएचएम बृजेश कुमार और केयर इंडिया के प्रखंड प्रबंधक मनोरंजन कुमार ने बताया कि सीएचसी में कैम्प लगाकर 47 व्यक्तियों का एंटीजेन किट से जांच की गई. जिसमें 14 व्यक्ति का रिपोर्ट पॉजिटिव निकला है और 45 लोगों का सैंपल आरटीपीसीआर जांच के लिए मधेपुरा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है. जांच टीम के लैब टेक्नीशियन प्रभाष कुमार, उदय कुमार और राजीव कुमार के द्वारा सीएचसी परिसर में लोगों का कोरोना जांच किया गया. इधर प्रतिदिन कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ने से क्षेत्र के लोगों में भय के साथ ही मास्क के प्रति धीरे-धीरे जागरूकता बढ़ती देखी जा रही है.

(रिपोर्ट: मीना कुमारी)

कुमारखंड में 66 वर्षीय बुजुर्ग समेत 14 व्यक्ति कोरोना संक्रमित, प्रखंड क्षेत्र में संख्या हुई 110 कुमारखंड में 66 वर्षीय बुजुर्ग समेत 14 व्यक्ति कोरोना संक्रमित, प्रखंड क्षेत्र में संख्या हुई 110 Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 24, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.