मधेपुरा में मास्क नहीं पहनने पर डीएम सख्त, कईयों को अर्थदंड, कई दुकानें सील

आज शनिवार को जिलाधिकारी के द्वारा पुलिस अधीक्षक मधेपुरा, अनुमंडल पदाधिकारी मधेपुरा, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद मधेपुरा, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी मधेपुरा, थाना अध्यक्ष मधेपुरा के साथ कोविड-19 से संक्रमण के बचाव को रोकने हेतु नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत मुख्य बाजार से न्यू बस स्टैंड के निम्नलिखित स्थलों पर सघन जांच किया गया. 

1-पुरानी बाजार में लोगों को मास्क पहनने हेतु जागरूक एवं प्रेरित किया गया, मास्क नहीं पहनने वाले व्यक्तियों को अर्थ दंडित भी किया गया एवं मास्क भी दिया गया.

2- मस्जिद चौक पर मुस्कान कंप्यूटर मोबाइल सेल एंड सर्विस सेंटर में बिना मास्क पहने हुए 6-7 आदमी जमा थे, जिन्हें पकड़कर अर्थदंड दिया गया एवं मास्क भी दिया गया तथा उस दुकान को सील कर दिया गया. 

3-कर्पूरी चौक पर स्मार्ट टेलर्स के अंदर 4 आदमी बिना मास्क पहने थे, जिन्हें अर्थ दंड दिया गया है एवं मास्क भी दिया गया तथा दुकान को सील करने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी मधेपुरा को दिया गया.

4-रेलवे स्टेशन के पास किराना दुकान पर भी 5-6 आदमी बिना मास्क पहने थे, दुकान को सील करने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी, मधेपुरा को दिया गया.

वहीं इसी क्रम में आने वाले यात्री बसों की भी जांच की गई, जो व्यक्ति मास्क नहीं पहने थे, उन्हें अर्थ दंड दिया गया एवं मास्क पहनने तथा समाजिक दूरी के पालन हेतु प्रेरित भी किया गया.

मधेपुरा में मास्क नहीं पहनने पर डीएम सख्त, कईयों को अर्थदंड, कई दुकानें सील मधेपुरा में मास्क नहीं पहनने पर डीएम सख्त, कईयों को अर्थदंड, कई दुकानें सील Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 03, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.