1-पुरानी बाजार में लोगों को मास्क पहनने हेतु जागरूक एवं प्रेरित किया गया, मास्क नहीं पहनने वाले व्यक्तियों को अर्थ दंडित भी किया गया एवं मास्क भी दिया गया.
2- मस्जिद चौक पर मुस्कान कंप्यूटर मोबाइल सेल एंड सर्विस सेंटर में बिना मास्क पहने हुए 6-7 आदमी जमा थे, जिन्हें पकड़कर अर्थदंड दिया गया एवं मास्क भी दिया गया तथा उस दुकान को सील कर दिया गया.
3-कर्पूरी चौक पर स्मार्ट टेलर्स के अंदर 4 आदमी बिना मास्क पहने थे, जिन्हें अर्थ दंड दिया गया है एवं मास्क भी दिया गया तथा दुकान को सील करने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी मधेपुरा को दिया गया.
4-रेलवे स्टेशन के पास किराना दुकान पर भी 5-6 आदमी बिना मास्क पहने थे, दुकान को सील करने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी, मधेपुरा को दिया गया.
वहीं इसी क्रम में आने वाले यात्री बसों की भी जांच की गई, जो व्यक्ति मास्क नहीं पहने थे, उन्हें अर्थ दंड दिया गया एवं मास्क पहनने तथा समाजिक दूरी के पालन हेतु प्रेरित भी किया गया.

No comments: