इस समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित पूर्व सांसद सुभाषिनी अली ने फीता एवं दीप प्रज्वलित कर प्रतिमा का अनावरण किया. वहीं उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि देश की आजादी में कम्युनिस्ट पार्टी के कई कार्यकर्ता शामिल थे. आज जो स्वतंत्रता सेनानी हरीबल्लभ नारायण सिंह के आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया जा रहा है, यहां के सरकार के लिए आईना दिखाने के समान है. जो यह दुष्प्रचार करने का काम करते हैं कि कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ता आजादी में शामिल नहीं थे.
उन्होंने बताया के कॉमरेड हरिबल्लभ नारायण सिंह देश की आजादी मे जो बाल्यकाल से ही योगदान दिया है वह सदैव अमर रहेंगे. वहीं उनके परिवार जनों को उनके आदम कद प्रतिमा के अनावरण कराने को लेकर साधुवाद दिया. वहीं कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यालय में एक पुस्तकालय खोलें जाने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि आज इतिहास के साथ जो छेड़छाड़ हो रहा है उसके लिए हम लोगों को जरूरत है कि आने वाले पीढ़ियों को यह बतायें की आजादी के सही दीवाने और किन-किन महापुरुषों की बदौलत आज हिंदुस्तान सर ऊंचा कर विश्व के सामने अपनी पहचान बनाए हुए हैं.
इस दौरान माकपा राज्य सचिव अवधेश कुमार, जनवादी महिला समिति के महासचिव रामपरी देवी, माकपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य प्रमोद प्रभाकर, माकपा के जिला मंत्री मनोरंजन सिंह, कामेश्वर पासवान, कमलेश्वरी साह, गणेश मानव, श्यामानंद गिरी, कीर्ति नारायण यादव, शिवेश मंडल, लोजद के नेता जयप्रकाश सिंह, राजद नेता नवीन कुमार निषाद, रणधीर सिंह, निर्जला सिंह, नरेंद्र सिंह, जदयू नेता विनोद कुमर, विनोद अग्रवाल, निर्भय कुमार सिंह, टिंकू पंसारी सहित उपस्थित हजारों लोगों ने अपने नेता स्वतंत्रता सेनानी कॉमरेड हरीबल्लभ नारायण सिंह के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
(रिपोर्ट: प्रेरणा किरण)
No comments: