![]() |
पीड़ित |
बताया गया कि झोला में 20 हजार रूपये थे. पीड़ित विजेंद्र यादव पिता स्वर्गीय दीप नारायण यादव घर नौलक्खी वार्ड नंबर 7 दिन के दिन के 3:00 बजे केनरा बैंक से पैसे निकालकर घर की ओर जा रहे थे तो झपट्टा मार गिरोह का एक लड़का साइकिल के झोला में रखे रूपये झोला सहित लेकर भागने लगा और कुछ ही दूरी पर सामने खड़ी पल्सर मोटरसाइकिल पर चढ़कर वे नौ दो ग्यारह हो गए.
कुछ देर बाद ही मामले की तहकीकात करने पुलिस एवं कमांडो बल पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी.
झपट्टा मार ने साइकिल पर झोले में 20 हजार रूपये लेकर जा रहे ग्रामीण से झोला छीना
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 20, 2021
Rating:

No comments: