सोमवार को मुरलीगंज नगर पंचायत क्षेत्र के भगत धर्मशाला गेट के पास में कल दिन के 1:00 बजे होली मना रहे स्वर्ण व्यवसाई के साथ कुछ शरारती तत्वों ने अभद्रता के साथ मारपीट की जिसमें आज दिन के 10:00 बजे गोल बाजार के सभी व्यवसायियों ने मुरलीगंज थाने पहुंचकर शरारती तत्वों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाने हेतु आवेदन दिया तथा शरारती तत्वों की गिरफ्तारी के लिए मुरलीगंज गोल बाजार की दुकानों को बंद रखा. जबकि और सभी जगह जिसमें हाट बाजार, दुर्गा स्थान, काशीपुर, झील चौक, स्टेशन रोड, जयरामपुर चौक, गौशाला चौक सभी जगह दुकानें खुली रही. आम दिनों की तरह जनजीवन चलता रहा.
वहीं मुरलीगंज के स्वर्ण व्यवसाई श्याम सोनी ने कहा कि सोमवार को होली के दिन 1:00 बजे जब वह भगत धर्मशाला में होली मना रहे थे कि उसी समय इन लड़कों ने घुसकर मेरे साथ मारपीट की है.
मुरलीगंज थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि मारपीट की घटना को लेकर आवेदन दिया गया है, मामले में जांच की जा रही रही है.

No comments: