बताया गया कि थानाध्यक्ष सियावर मंडल को सोमवार की सुबह में गुप्त सूचना मिली कि बैसाढ़ गाँव के निवासी व शराब तस्कर गौरव कुमार होली त्यौहार को देखते हुए काफी मात्रा में देशी और विदेशी शराब मंगाकर घर में रखे हैं. फिर क्या था थानाध्यक्ष सियावर मंडल आनन-फानन में जमादार ज्योतिष कुमार भगत मय पुलिस फोर्स बैसाढ़ गाँव स्थित गौरव कुमार के यहां छापेमारी कर घर में गैलन में छुपाकर रखे 24 पाउच देशी शराब कुल 7.200 लीटर बरामद किए लिया. वहीं घर के पीछे में बने गड्ढे के खरपतवार को हटाकर एक कार्टन में पैक 48 बोतल और कार्टन के बगल में रखे 2 बोतल प्रति बोतल 180 मिलीग्राम का यानि कुल 50 बोतल अंग्रेजी शराब विस्की बरामद किया. बरामद किया गया विदेशी शराब की मात्रा कुल 9 लीटर है. वहीं शराब तस्कर गौरव कुमार पुलिस के पंहुचते ही पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.
थानाध्यक्ष सियावर मंडल ने पुष्टि करते हुए बताया कि शराब तस्कर गौरव कुमार के विरूद्ध थाने में केस दर्ज कर अग्रेतर समुचित कार्रवाई की जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपित फरार शराब तस्कर गौरव कुमार पूर्व में भी शराब तस्करी करने के आरोप में कुमारखंड थाना कांड संख्या-153/2019 दिनांक-20.08.2019 धारा- 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 में जेल जा चुका है.
(रिपोर्ट: मीना कुमारी)

No comments: