
मालूम हो कि चौसा पश्चिमी पंचायत के आदर्श टोला में कई वर्ष पूर्व ही शिव मंदिर का निर्माण किया गया था लेकिन आज तक उस में शिवलिंग की स्थापना नहीं की गई थी जिसको लेकर ग्रामीणों ने शिवरात्रि के शुभ अवसर पर शिवलिंग की स्थापना करने का निर्णय लिया तथा उसी को लेकर आज कलश शोभा यात्रा निकालकर पूजा अर्चना कर शिवलिंग की स्थापना की गई. इसके उपरांत तीन दिवसीय कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाना है. इस कार्यक्रम में आलमनगर विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान विधायक बिहार सरकार के पूर्व मंत्री श्री नरेंद्र नारायण यादव भी शिरकत करेंगे.
इस आयोजन को सफल बनाने के लिए आदर्श टोला निवासी झावर मेहता, उमोद कुमार मेहता, रंजीत कुमार सिन्हा, बिपिन बिहारी, अमित कुमार ठाकुर, अखिलेश मेहता, चमकलाल मेहता, संजय कुमार मेहता, अशोक कुमार मेहता, जागेश्वर मेहता, विनोद कुमार आजाद, समाज सेवी मनोज राणा, विनोद पाटिल, सुनील कुमार यादव, चौसा पश्चिमी पंचायत के पूर्व मुखिया सूर्य कुमार पटवे, श्रवण कुमार पासवान, समाजसेवी संजय कुमार यादव, मोहम्मद मोईन, पुजारी चक्रधर मेहता, प्रमोद प्रियदर्शी, गोपाल साह आदि मौजूद थे.
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 10, 2021
Rating:


No comments: