कई घरों में लगी आग, लाखों की संपत्ति जलकर स्वाहा

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज नगर पंचायत के वार्ड 14 में सोमवार की रात कई घरों में लगी आग, लाखों की संपत्ति जलकर स्वाहा हो गई.

सोमवार की देर रात 10:00 बजे वार्ड नंबर 14 में अचानक आग लगने से लाखों की संपत्ति राख हो गया है. जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक आग विकराल रूप धारण कर लिया था. फिर भी स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पा लिया. कुछ पल बाद में अग्निशामक के आने के बाद आग को बुझाया गया. पीड़ित परिवार ने मुरलीगंज थाने में आवेदन दिया है.

पीड़ित परिवार के सदस्य रंजना देवी पति चंद्रशेखर प्रसाद सिंह, डेजी देवी पति मनोज कुमार सिंह, गुड़िया देवी पति प्रदीप कुमार सिंह और दीक्षा कुमारी पति रंजित कुमार सिंह ने बताया गया कि सोमवार की देर रात करीब 10 बजे आग लगी. आग कैसे लगी यह किसी को पता नहीं चल पाया है. आग लगने से खाद्य पदार्थ, वस्त्र आभूषण एवं अन्य सामग्री सभी समान जलकर राख हो गया है. आग से किसी के जानमाल की क्षति नहीं हुई पर आर्थिक क्षति बड़ी मात्रा में हुई है सूचना मिलते ही एएसआई राकेश कुमार दल बल के साथ मौके वारदात पर पहुंचे थे. 

मंगलवार की सुबह स्थल जांच करने राजस्व कर्मचारी अमरेन्द्र कुमार पहुंचे थे. जांच कर अंचल अधिकारी को वस्तु स्थिति से अवगत कराया है. सीओ मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि स्थल जांच करने राजस्व कर्मचारी को भेजा गया था. स्थल जांच रिपोर्ट के बाद ही क्षति का आकलन लगाया जा सकता है.



कई घरों में लगी आग, लाखों की संपत्ति जलकर स्वाहा कई घरों में लगी आग, लाखों की संपत्ति जलकर स्वाहा Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 23, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.