मवेशी व्यापारी देर रात चैनपुर से पिकअप वैन में बकरी लादकर मवेशी हाट गुलाब बाग जा रहे थे. जैसे ही कसबा चौक से आगे पहुंचे तो पिकअप वैन चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और बिजली के खंभे से जा टकराया. पिकअप वैन पर सवार दो व्यपारी की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं 12 व्यापारी गंभीर रुप से घायल हो गये, जिसका इलाज किया जा रहा है.
इधर जैसे ही दोनों मृत व्यापारी का शव घर पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया. सैकड़ों लोग उनके घर पहुँच कर परिजनों को सांत्वना देते दिखे. परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है. घर का रोजी-रोटी चलाने वाले का इस तरह छोड़कर चले जाने से परिजन काफी मर्माहत हैं.
(रिपोर्ट: मीना कुमारी)
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 05, 2021
Rating:

No comments: