मारवाड़ी समाज की बैठक में 10 वरिष्ठ नागरिकों को किया सम्मानित

मधेपुरा जिले के बिहारीगंज में वाणिज्य समिति धर्मशाला के प्रांगण में मारवाड़ी समाज की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता बिहार प्रदेश मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष महेश कुमार जालान ने किया.

अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि मारवाड़ी समाज द्वारा किए जा रहे धार्मिक एवं सामाजिक कार्यों में परोपकार की भावना रहती है. समाज के लोग नर सेवा को नारायण सेवा में विश्वास रखते हैं. उन्होंने कहा कि समाज में व्याप्त कुरीतियों यथा दहेज प्रथा, मृत्यु भोज तथा विवाह आदि में आडंबर पर रोक लगनी चाहिए ताकि व्यर्थ खर्च पर लगाम लग सके. साथ ही उसी खर्चे से गांव समाज व अपने परिवार का विकास किया जा सके. सम्मेलन में आजीवन सदस्यता लेने हेतु आग्रह भी किया गया. ऐसे सदस्य बनने वालों के लिए महंगे इलाज एवं उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रांत से सहयोग भी प्राप्त होगा.

बैठक को मारवाड़ी समाज के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मुकेश जैन समेत स्थानीय व्यवसायियों ने भी संबोधित किया. मौके पर समाज के 75 प्लस आयु वर्ग वाले 10 वरिष्ठ नागरिकों को फूल माला एवं अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया.

वहीं बिहारीगंज में स्थानीय कमिटी का भी गठन किया गया. जिसमें शाखा अध्यक्ष श्यामसुंदर सोमानी, उपाध्यक्ष बजरंगलाल लखोटिया, सचिव दिनेश कुमार पंसारी, कोषाध्यक्ष माखनलाल अग्रवाल, सह सचिव सजन शर्मा सहित 15 सदस्य कार्यकारिणी का भी गठन किया गया. वहीं 75 प्लस आयु वर्ग के राधेश्याम शर्मा, तोलाराम डागा, सागरमल अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, मालचंद अग्रवाल, झूमर पुरुलिया, लक्खी प्रसाद अग्रवाल, मोती लाल अग्रवाल, छेदी अग्रवाल, हीराराम जीत आदि मौजूद रहे.

(रिपोर्ट: रानी देवी)

मारवाड़ी समाज की बैठक में 10 वरिष्ठ नागरिकों को किया सम्मानित मारवाड़ी समाज की बैठक में 10 वरिष्ठ नागरिकों को किया सम्मानित Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on February 07, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.