टीका देने के बाद सभी को प्रतीक्षा कक्ष में आधे-आधे घंटे तक स्वास्थ्य परीक्षण के लिए रखा गया। उत्क्रमित मध्य विद्यालय में सीएचसी सिंहेश्वर के द्वारा वैक्सीन का ट्रायल किया गया। जिसमें सीएस डॉ. रमण, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ. मोहनलता ने वैक्सीन देने के बाद एएनएम प्रीति कुमारी से वैक्सीनेशन के बाद मरीजो से क्या-क्या वार्तालाप किया गया की जानकारी ली। इसके बाद प्रतीक्षा कक्ष और औब्जर्वेशन कक्ष में भी जाकर अपनी बारी का इंतजार कर रहीं आशा कार्यकर्ताओं से जानकारी ली।
टीम में मेडिकल कालेज के एचओडी डॉ. मनोज कुमार, जीएनएम पुष्प लता, सिम्पी कुमारी, रेणु कुमारी, बबीता कुमारी और प्रीति कुमारी शामिल थीं। मौके पर मेडिकल कालेज के अधीक्षक डाॅ. राकेश कुमार, उपाधीक्षक डा. कृष्णा प्रसाद, डाॅ. पंकज मोहन श्रीवास्तव, डाॅ. बीएन ठाकुर, डाॅ. कन्हैया झा, डाॅ. नगीना चौधरी, डाॅ. प्रेम कुमार, डाॅ. पीके मधुकर, डाॅ. काशिफ शाहनवाज, डाॅ. इरशाद आलम, डाॅ. अमन कुमार, डाॅ.अमितेश कुमार, डाॅ. प्रियंवदा कुमारी, डाॅ शंभु शरण तारा, डीआईओ डाॅ. विपीन कुमार गुप्ता, डीपीएम प्रिंस राय, केयर इंडिया के डीपीएल तौकिर खान, युनिसेफ के एसएमसी नलिन आनंद, डीएमएईओ आलोक कुमार, डेटा आॅपरेटर विजय कुमार, पंकज कुमार, सोनू भारती, आतिफ कुमार मौजूद थे।

No comments: