शुक्रवार को लाइन में लगे दर्जनों छात्र छात्राओं एवं राशन कार्ड से संबंधित अभिभावक को बिजली नहीं रहने का खामियाजा भुगतना पड़ा। लाइन में लगे छात्र-छात्राओं एवं राशन कार्ड से संबंधित अभिभावकों आदि ने बताया कि सुबह से लाइन में खड़े रहने के बावजूद भी आवेदन नहीं जमा हो पाया है। आज बिजली नहीं रहने के कारण लोगों की मुश्किलें बढ़ना स्वाभाविक है डिजिटल इंडिया के तहत हर कार्य को ऑनलाइन किया जा रहा है सभी तरह के जाति आय निवास आदि प्रमाणपत्र के लिए आरटीपीएस काउंटर की बजाय साइबर कैप से ऑनलाइन आवेदन हो रहे हैं घंटों लाइन में खड़ा रहने के बाद वापस घर लौट जाना परा।वेसे प्रखंड में एक जनरेटर सरकार द्वारा उपलब्ध कराया गया है जनरेटर कई साल से खराब है। इसके कारण प्रखंड कार्यालय व आरटीपीएस काउंटर को सरकारी बिजली पर निर्भर रहना पड़ता है। जब बिजली रही तो आरटीपीएस व प्रखंड कार्यालय का काम हुआ अन्यथा ठप्प रहता है।
इधर आरटीपीएस कर्मी आशीष कुमार व दीपक कुमार ने बताया कि बिजली के लिए इनवर्टर लगा हुआ है लेकिन एक दो घंटा के बाद काम नहीं कर पा रहे वैसे जिसदिन से सर्विसप्लस लागू हुआ है ठीक ढंग से काम नहीं कर पा रहे हैं साथ ही बिजली नहीं रहने पर आरटीपीएस काउंटर का काम नहीं होता है और दिन भर ऐसे ही बैठे रहना पड़ता है। जेनरेटर व बिजली के अभाव में पेंशन व दाखिल ख़ारिज का फॉर्म भी जमा नहीं हो पाता है। इससे आवेदकों में असंतोष का भाव देखा जा रहा है।

No comments: