मधेपुरा जिले के घैलाढ़ प्रखंड मुख्यालय स्थित पीएचसी में गुरुवार को कोरोना टीकाकरण कार्य में 100 में से 40 लोगों को टीका लगा. जिसमें स्वास्थ्य कर्मचारी, सेविका, सहायिका, आशा सहित कई अन्य शामिल हुए. सूचीबद्ध लोगों में से प्रत्येक दिन 100 लोगों को वैक्सीन लगाने का टारगेट है. कड़ाके की ठंड के बाद भी स्वास्थ्य कर्मियों में टीका लेने का उत्साह बरकरार रहा. दूर-दराज से भी सूची के मुताबिक सेविका, सहायिका, आशा कार्यकर्ता टीका लेने के लिए पीएससी पहुंच गए. सेविका और स्वास्थ्यकर्मी वैश्विक महामारी कोरोना की रोकथाम के लिए लोगों को भी प्रेरित करते नजर आए.
वहीं स्वास्थ्य प्रबंधक कुमार धनन्जय ने बताया कि गुरुवार को 40 लोगों का टीकाकरण किया गया. जिसमें 36 महिला व चार पुरुष हैं. दूसरे दिन सबसे पहले एएनएम सोनम कुमारी से शुरुआत किया गया. 28 दिन बाद इन लोगों को दूसरा टीका दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि टीका लगवाने के बाद भी मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.
टीकाकरण के दूसरे दिन घैलाढ़ में 100 में से 40 लोगों को लगा टीका
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 28, 2021
Rating:

No comments: