मधेपुरा जिले के मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत सिंगयान पंचायत के वार्ड नंबर 7 और 8 को जोड़ने वाली महादलित सड़क की मिट्टी को गांव के ही कुछ लोगों द्वारा काट कर बेचा जा रहा है. मामले में जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने इस आशय की सूचना पंचायत समिति सदस्य अर्जुन साह को दी गई. पंचायत समिति सदस्य अर्जुन साह द्वारा वार्ड नंबर 7 और 8 को जोड़ने वाली सड़क का जाकर मुआयना किया और पाया कि मिट्टी कटी हुई है.
यह सड़क रानीपट्टी सिंगयान की मुख्य सड़क से निकलकर नदी के किनारे तरफ जाती है. इसी सड़क के किनारे आंगनबाड़ी केंद्र भी है. नदी पार कर दूसरी तरफ भी जाती है. मामले में पंचायत समिति सदस्य अर्जुन साह ने बताया कि इस आशय की सूचना हमने प्रखंड विकास पदाधिकारी को दे दी है.
मामले में संज्ञान लेते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि सूचना उपरांत मुरलीगंज थाने को इस मामले में जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा गया है.
सड़क की मिट्टी काटकर बेचने का मामला, जांच का आदेश
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 02, 2021
Rating:
No comments: