बीडीओ ने केक काटकर किया नववर्ष का स्वागत

मधेपुरा जिले के शंकरपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित ब्लॉक परिसर में शनिवार को बीडीओ ने केक काटकर नववर्ष का स्वागत किया. 

उन्होंने देश व देश के लोगों के लिए यह साल खुशियों भरा हो इसकी दुआ मांगी. नववर्ष का स्वागत लोग अपने अंदाज में कर रहे हैं. ब्लॉक परिसर में ब्लॉक के कर्मी व बीडीओ ने केक काटकर नववर्ष का स्वागत किया. बीडीओ सरस्वती कुमारी ने कहा कि नववर्ष खुशियों भरा रहे इसकी कामना की. देश में खुशहाली के लिए प्रार्थना की. उन्होंने कहा कि बीता साल सुखद नहीं रहा. इस साल जहां लोग कोरोना से परेशान रहे वहीं देश की सीमाओं पर भी उत्पात मचा रहा. आने वाला साल ऐसा न हो इसके लिए सभी प्रार्थना करें.

मौके पर जीपीएस शैलेन्द्र मिश्रा, नाजीर इन्द्रभूषण कुमार, पर्यवेक्षक अविनाश कुमार, स्वच्छता अभियान के ब्लॉक कोर्डिनेटर प्रमोद कुमार, पंचायत सेवक चन्द्रकिशोर सिंह, मनीष कुमार, जे.ई. विपिन कुमार, रूपेश कुमार, संगीता कुमारी सहित ब्लॉक के सभी कर्मी मौजूद थे.



बीडीओ ने केक काटकर किया नववर्ष का स्वागत बीडीओ ने केक काटकर किया नववर्ष का स्वागत Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 02, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.