लायंस क्लब मधेपुरा की तरफ से अध्यक्ष डा० एस.एन. यादव, सचिव डा० आर.के. पप्पू, कोषाध्यक्ष मनीष सर्राफ, लायन ओमप्रकाश श्रीवास्तव, लायन शम्भू साह, डा० प्रवीण कुमार (BDS) ने पुरस्कार ग्रहण किया.
बताया कि पूरे बिहार में 131 क्लब है, जिसमें सर्वश्रेष्ठ सचिव और सर्वश्रेष्ठ सेवा के लिए लायन डा० आर.के. पप्पू, एप्रिसिएशन अवार्ड डा० एस.एन. यादव, सर्वश्रेष्ठ क्लब का अवार्ड मनीष सर्राफ और ओमप्रकाश श्रीवास्तव को दिया गया.
इन सारे अवार्ड को क्लब के सभी सदस्य को दिनांक 21.01.2021 को डेडीकेट किया गया और आगे कार्य करने के लिए सभी सदस्य ने एकजुटता दिखाया. वहीं रात्रि में सामूहिक भोज लायन शिवनंदन गुप्ता (गुप्ता वस्त्रालय) द्वारा दिया गया, जिसमें सभी सदस्य मौजूद थे.
मौके पर सदस्य डा० दिलीप सिंह, चन्द्रशेखर जी, अशोक साह, चन्दन कुमार, राजेश जी, विकास सर्राफ, राजीव सर्राफ, आनंद, प्रशांत कुमार, बबलू आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे. (नि. सं.)

No comments: