सेवानिवृत्त पुलिस पदाधिकारी और प्रशिक्षु अवर निरीक्षक को किया गया सम्मानित

मधेपुरा सदर थाना में गुरूवार की शाम सेवानिवृत्त सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह सहित कार्यरत 10 प्रशिक्षु दरोगा के स्थानांतरण पर सदर थानाध्यक्ष सुरेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.

इस मौके पर थानाध्यक्ष ने कहा कि नौकरी में सेवानिवृत्त तय है लेकिन सेवा के दौरान उनका कार्य कुशलता लम्बे समय तक याद रहता है. सब इंस्पेक्टर अशोक बाबू के सेवाकाल में हम सबको बहुत कुछ सीखने का मौका मिला है. अब हमें उन गुणों को अपने काम में अपनाने की जरूरत है.

थानाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि कोरोना काल में 10 प्रशिक्षु अवर निरीक्षक का योगदान हुआ था. दस महीने के कार्यकाल में सभी का भरपूर सहयोग मिला, जो जिम्मेदारी दी गई उसमें शिकायत का मौका नहीं दिया. वैसे अब विधिवत प्रशिक्षण के लिए जा रहे हैं. इनके जाने से मलाल है लेकिन प्रशिक्षण प्राप्त कर जहां रहे हमें याद करेंगे. आशा करते हैं कि ये जोश खरोस के साथ प्रशिक्षण प्राप्त कर व्यवहारिक बनें.

इस अवसर पर सदर थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर देवेन्द्र ठाकुर, प्रदीप कुमार राय, राम कुमार सिंह, ह्रदय लाल राय, राम बच्चन प्रसाद, अरूण कुमार सिंह, शिव कुमार यादव, मनोज कुमार सिंह, विन्देश्वरी चौधरी, चंदेश्वर सिंह ने कहा कि सेवानिवृत्त श्री सिंह के सेवाकाल में बहुत कुछ सीखने का मौका मिला है.

सम्मानित होने वालों में श्री सिंह के अलावे प्रशिक्षु अवर निरीक्षक रवि रंजन, निसार आलम, राजेश कुमार, शिशुपाल रविदास, सत्येन्द्र कुमार चौधरी, युगल किशोर, बबलू कुमार, प्रवीण कुमार ठाकुर, रोशन कुमार, रवि कान्त शामिल थे.

थानाध्यक्ष ने सब इंस्पेक्टर और प्रशिक्षु अवर निरीक्षक को साल ओढ़ा कर सम्मानित किया.

सेवानिवृत्त पुलिस पदाधिकारी और प्रशिक्षु अवर निरीक्षक को किया गया सम्मानित सेवानिवृत्त पुलिस पदाधिकारी और प्रशिक्षु अवर निरीक्षक को किया गया सम्मानित Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 29, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.