जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष रामनारायण यादव ने बताया कि संध्या गश्ती के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति सबैला चौक के समीप शराब के नशे में हो-हल्ला कर रहा है. पुलिस के पहुंचने के बाद भी उसका हो-हल्ला जारी था. नाम पता पूछे जाने के बाद उस व्यक्ति की पहचान थाना क्षेत्र के दिघरा वार्ड नं 16 निवासी दिवाकर कुमार के रूप में हुई. पुलिस के द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
शराबी ने पुलिस को देखते ही भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस द्वारा खदेड़ कर पकड़ लिया गया और गिरफ्तार कर थाना लाया गया. दिवाकर कुमार के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद सोमवार को न्यायिक हिरासत में मधेपुरा भेजा गया है.

No comments: