कार्यक्रम को मुख्य रूप से सम्बोधित करते हुए जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ मधेपुरा जिलाध्यक्ष सह स्थानीय निवासी विनोद काम्बली निषाद ने कहा कि स्व0 उमा शंकर भगत के पुराना घर से शर्मा टोला तक सड़क में अपना निजी जमीन देने वाले महेश शर्राफ का आभार प्रकट करते हैं तथा कहा कि ऐसे लोग ही समाज को आगे बढाने एवं समस्या को दूर करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। उन्होंने कहा कि बाबा बजरंगबली चौक पर थोङा वारिश होने पर भी जलमग्न हो जाता है जिसे स्थानीय जनप्रतिनिधि नजरअंदाज कर देते हैं लेकिन लोग नरक में जीने को विवश हैं। माँ काली स्थान एवं बाबा पुरन्धर नाथ मंदिर को पर्यटन घोषित करने की मांग जोर-शोर से किया गया जिसपर विनोद काम्बली निषाद ने सरकार तक इसकी सूचना देने का वचन लिया एवं मंदिर धार्मिक न्यास परिषद् से जुङे इसके लिए भी आवश्यक कार्यवाही करने का बात बताया ।
कार्यक्रम में स्थानीय सत्संग मंदिर के परम पूज्य बाबा अनन्त सेवी जी ने कहा कि गाँव और राष्ट्र की सेवा करना हर नागरिकों का कर्तव्य होना चाहिए. ऐसे में विनोद काम्बली निषाद समाज का सच्चा सेवा करने वाला नेता है उन्हें हम सभी आगे बढाऐंगे ताकि गाँव का पूर्ण विकास हो सके । कार्यक्रम को सिकन्दर शर्मा,राजेन्द्र साह बजरंग चौधरी,नरेन्द्र यादव, कार्तिक सिंह, मनोज साह, गणेशी यादव आदि ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम में नारायण साह,अनन्त साह, बीरेन्द्र साह दीपक साह, सुमत शर्मा, कैलाश शर्मा, अनिल यादव, खेवन यादव,नीतीश शर्मा, पुरण यादव,दीपक शर्मा, संतोष शर्मा, रंजीत शर्मा, रूपक शर्मा, पिन्टू साह, फूलचन साह, विनोद सिंह, गुलाब चन्द साह, रामोतार सहनी, नागो शर्मा, प्रवीण यादव, विन्देश्वरी साह, कैलाश साह, फन्टूश शर्मा, ज्योतिष यादव, अजय कुमार, मिथुन कुमार, नीतीश कुमार, महेन्द्र साह, मुना सुल्तानियाँ, राजू केजरीवाल, बजरंग चौधरी, नन्हकू शर्मा, विलाश शर्मा, इन्दिरा देवी, मानकी देवी, जयमाला देवी, विश्वम्भर सहनी, दीपक कुमार, लड्डू चौधरी, परमानंद यादव,राजकुमार गुप्ता, संजय मेहता, विजेन्दर मेहता, मोनिल कुमार, राजेन्द्र साह, सुलेखा देवी,, रेखा देवी, सुशीला देवी, मंगल साह, मनोज मेहता सुवो देवी आदि सैंकड़ों की संख्या में मौजूद थी।
No comments: