टूर्नामेंट का कार्यक्रम निम्न प्रकार है-
दिनांक 11 जनवरी 2021 को पहला लीग मैच बरियाही और पस्तपार के बीच खेला जाएगा, दूसरा 12 जनवरी को साहपुर और घैलाढ, तीसरा 13 जनवरी मधेपुरा और बिहारीगंज, चौथा 14 जनवरी विष्णुपुर और सोनवर्षा, पाँचवाँ 15 जनवरी खोजराहा और त्रिवेणीगंज, छठा 16 जनवरी धबौली और सौरबाजार, सातवाँ 17 जनवरी सिंहेश्वर और सहरसा एवं आठवाँ लीग मैच 18 जनवरी को विराटपुर और सुखासन के बीच खेला जाएगा.
इसके बाद दिनांक 19 जनवरी 2021 से 22 जनवरी 2021 तक क्वार्टर फाइनल मैच खेला जाएगा और क्वार्टर फाइनल में विजयी टीमों के साथ दिनांक 23 और 24 जनवरी को सेमीफाइनल मैच होगा और इस प्रकार सेमीफाइनल में विजयी टीमों के बीच फाइनल मैच दिनांक 26 जनवरी 2021 को खेला जाएगा. सभी मैच नियत समयानुसार दिन के 11:30 पूर्वाह्न से सुखासन के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा.
उक्त जानकारी सुखासन क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष श्री बीरेन्द्र नारायण सिंह एवं क्लब के सदस्य सह शहीद आशीष सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के मीडिया प्रभारी जी.डी. बच्चन ने दी.
(नि. सं.)

No comments: