उत्पाद अधीक्षक सुरेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में शुक्रवार की दोपहर 2728.510 लीटर देसी व विदेशी शराब को दंडाधिकारी सह बीडीओ मिनहाज अहमद व अन्य पुलिस पदाधिकारी की मौजूदगी में जेसीबी चलाकर शराब को विनष्ट किया गया. उत्पाद अधीक्षक श्री प्रसाद ने बताया कि विनष्ट कुल 2728.510 लीटर शराब में 1813.110 लीटर विदेशी शराब, 270 लीटर मसालेदार देसी शराब और 645.400 लीटर देसी महुआ शराब शामिल है. जिसमें आलमनगर थाना में एक टैंकलॉरी से बरामद 1683 लीटर विदेशी शराब और 270 लीटर मसालेदार देसी शराब शामिल है.
विनष्टीकरण में आलमनगर थाना सहित उदाकिशुनगंज, ग्वालपाड़ा, बिहारीगंज, पुरैनी और चौसा थाने में विभिन्न तिथि को जब्त की गई देसी व विदेशी शराब को शामिल किया गया. जब्त शराब को विभिन्न थाना से लाकर पुलिस पदाधिकारी ने आलमनगर थाना लाया, जहां सभी शराब को विनष्ट किया गया.
मौके पर उत्पाद अधीक्षक के अलावे दंडाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी मिनहाज अहमद, थानाध्यक्ष उदय कुमार, एसआई रविंद्र कुमार राय व राजेंद्र प्रसाद यादव, एसआई अमित कुमार हिमांशु व उपेंद्र कुमार राम सहित विभिन्न थाना से आए पुलिस पदाधिकारी शामिल थे.

No comments: