कृषि कानून के विरोध में वामदलों द्वारा मुरलीगंज में प्रधानमंत्री एवं कृषि मंत्री का पुतला दहन

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी भाकपा माले द्वारा केंद्र सरकार के किसान विरोधी काला कानून के खिलाफ दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे किसानों पर पुलिसिया हमले करवाए जाने के खिलाफ आज मुरलीगंज मिडिल स्कूल चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भारत के कृषि मंत्री का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया. 

उन्होंने केंद्र सरकार के किसान विरोधी नीति के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मौके पर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के प्रखंड संयोजक के.के. सिंह राठौड़ ने बताया कि पंजाब, हरियाणा, हैदराबाद और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में कृषि ऑर्डिनेस के खिलाफ किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. तीन बिल हैं इससे जुड़े हुए, किसान उपज व्यापार और वाणिज्य अध्यादेश, आवश्यक वस्तु अध्यादेश, मूल्य आश्वासन तथा कृषि सेवाओं पर किसान समझौता अध्यादेश, 2020 जिसका विरोध किसानों द्वारा किया जा रहा है. इस कृषि बिल को वापस लिया जाए नहीं तो समूचे देश के किसान सड़कों पर आकर आंदोलन करने के लिए विवश होंगे.

सीपीआई अंचल मंत्री अनिल भारती ने कहा कि काले कानून के खिलाफ दिल्ली बॉर्डर पर किसानों पर हो रहे अत्याचार को अगर खत्म नहीं किया गया तो बिहार के किसान भी पहुंच कर दिल्ली मैं बैठी केंद्र सरकार की दमनात्मक कृषि नीति के खिलाफ आंदोलन तेज करेंगे. इन अध्यादेशों के जरिये आने वाले समय में केंद्र सरकार किसानों को मिलने वाली एमएसपी को खत्म करने जा रही है. केंद्र सरकार का दावा है कि इन अध्यादेशों से किसानों को फायदा होगा लेकिन असल में किसानों को नहीं बल्कि बड़ी-बड़ी कम्पनियों को फायदा होगा.

मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद मूसा, लोजपा के नगर अध्यक्ष अरविंद कुमार यादव, सीपीआई के प्रखंड अध्यक्ष सचिव अनिल भारती, माले प्रखंड संयोजक के.के. सिंह राठौर, नगर अध्यक्ष राजद शशिचंद्र उर्फ गोल्डु, माले एवं आरजेडी सीपीआई सीपीएम कार्यकर्ता न्यूटन कुमार, मो. जहांगीर, दिनेश राम, राजेंद्र मुखिया, संजय कुमार, रंजीत वर्मा, उमाशंकर, मुन्ना, मो. गब्बर, रंजन देवी आदि मौजूद थे.

(रिपोर्ट: संजय कुमार)

कृषि कानून के विरोध में वामदलों द्वारा मुरलीगंज में प्रधानमंत्री एवं कृषि मंत्री का पुतला दहन कृषि कानून के विरोध में वामदलों द्वारा मुरलीगंज में प्रधानमंत्री एवं कृषि मंत्री का पुतला दहन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 02, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.