इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सीपीआई के अंचल मंत्री जगत नारायण शर्मा ने किसानों को लेकर लाया गया बिल को काला कानून बताते हुए कहा कि यह किसानों के हित में नहीं है. इसको वापस करना होगा. यह सरकार पूंजीपतियों की सरकार है. गरीब मजदूर किसान विरोधी बिल लाकर पूंजीपतियों का मनोबल बढ़ाने एवं किसान का मनोबल घटाने का काम किया है. सरकार को यह बिल वापस करना ही होगा.
इस दौरान उमेश प्रसाद यादव, कामेश्वर पासवान, कमलेश्वरी साह, राजद के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष विरेंद्र कुमार सिंह, राजद प्रखंड अध्यक्ष विश्वजीत कुमार, कांग्रेस नेता तपन कुमार सिंह, राजीव ठाकुर, राजद नेता रणधीर सिंह, निर्जला सिंह, उदय कुमार, सीपीआई के नेता बिंदेश्वरी यादव, सुभाष गुप्ता, जनार्दन पासवान, मनोज राम, अजीत शर्मा, रामबचन शर्मा, मदन शर्मा, मुन्ना शर्मा, ब्रह्मचारी पासवान, मोहम्मद वसीम, सुरेंद्र साहनी, प्रभास यादव, दुखा यादव, सदरे आलम, सुमन मंडल, महेंद्र यादव, बबलू यादव, पृथ्वी यादव, शंभू यादव, अर्जुन मुनि सहित कई महागठबंधन के कार्यकर्ता मौजूद थे.
(रिपोर्ट: प्रेरणा किरण)
No comments: