मौके पर ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव व युवा नेता ई० मुरारी ने कहा कि आज जो किसान दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे हैं वो सिर्फ अपने लिए नहीं कर रहे हैं बल्कि समूचे देश के लिए कर रहे हैं और जब तक तीनों काला कानून वापस नहीं हो जाता है तब तक न किसान आंदोलन खत्म होगा और न ही हमलोग चुप बैठेंगे. किसान का वाजिब मांग है और किसान इस बार दिल्ली की सल्तनत को हिला कर ही दम लेगी. जो सरकार को अन्न खिलाने का काम करती है उस अन्नदाता के साथ इतनी देरी तो शायद अंग्रेजों ने भी मांग मानने में नहीं लगाती, मगर यह सरकार तानाशाही का रूप धारण कर आज हिटलर के तरह शासन को चला रही है. इसलिए हमलोगों की जब तक मांग मान नहीं ली जाती तब तक सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करते रहेंगे.
मौके पर अरबिंद कुमार, सुनील कुमार, भवेश यादव, राजन कुमार, मो० शमसाद आलम, जितेन्द्र कुमार, विकाश कुमार, रंजन कुमार, अंकुर कुमार, पुष्पक कुमार, राजा यदुवंशी, विवेक भगत, अजित कुमार, शैलेंद्र कुमार, राहुल कुमार, सौरभ कुमार, गौरब कुमार, मंगल राम, अंशु कुमार, संदीप कुमार, मो० अदालत, अरबिंद पासवान सहित सैकड़ों किसान व छात्र मौजूद थे.

No comments: