मधेपुरा जिला के घैलाढ़ परमानन्दपुर ओ पी प्रांगण में सोमवार को सरकार द्वारा जारी निर्देश के आलोक में ओपी परिसर पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा सभी पदाधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों को शराब नहीं पीने की शपथ दिलायी गई।
दिन के ठीक 11:00 बजे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मृत्युंजय चौधरी ने शराब नहीं पीने तथा शराब बंदी को शत प्रतिशत लागू करने और लोगों को इसके प्रति जागरूक करने सम्बन्धित शपथ दिलाई। सभी पुलिस कर्मी अपने हाथ में लिए शपथ-पत्र को एक स्वर से पढ़ने के पश्चात् उसके नीचे अपना हस्ताक्षर कर जमा कराया।
मौके पर पुलिस निरीक्षक विश्वनाथ पंडित, थानाध्यक्ष इन्स्पेक्टर नरेश पासवान के अलावा सुरेश पासवान, रजनीश कुमार, दिलीप कुमार, डी.के. झा, सुनील कुमार, चन्द्रमोहन समेत रोसड़ा में पदस्थापित सभी पुलिसकर्मी शामिल थे।
पुलिस कर्मियों ने शराब न पीने की ली शपथ
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 21, 2020
Rating:

No comments: