प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के खाते में हस्तांतरण कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे किसान
जानकारी देते हुए प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने बताया कि आज के कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री द्वारा किसान सम्मान योजना के तहत 9 करोड़ किसानों के खातों में किसान सम्मान निधि की सातवीं किस्त जारी की गई. किसान के खातों के लिए 18000 करोड़ रुपए भेजे गए पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रत्येक लाभार्थी किसान के खाते में दो 2000 रुपए भेजी गई पहली किस्त – फरवरी 2019 में जारी हुई, दूसरी किस्त –अप्रैल 2019 को जारी हुई, तीसरी किस्त – अगस्त 2019 में जारी हुई, चौथी किस्त – जनवरी 2020 में जारी हुई,पांचवीं किस्त – अप्रैल 2020 में जारी हुई, छठीं किस्त –अगस्त 2020 में जारी हुई.
कृषि समन्वयक विकास कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मुरलीगंज प्रखंड बेलो पंचायत मैं 1682 किसान भतखोडा पंचायत में 2643 किसान ,दीनापट्टी सखुआ 2504 किसान ,दिग्घी पंचायत में 1755 किसान गंगापुर पंचायत में 3173 किसान जीतापुर पंचायत में 1793 किसान हरिपुर कला में 2595 किसान जोरगामा पंचायत में 1896 किसान कोल्हायपट्टी डुमरिया 1465 किसान, मुरलीगंज नगर पंचायत में 1955 किसान, नाढी में 2861, पड़वा नवटोल 2171, पोखराम परमानंदपुर में 2801, रघुनाथपुर में 93, रजनी 2995 रामपुर 1667, सिंगयान में 1720, तमौट परसा में 1852, कुल 40920 किसानों को इस योजना का आज लाभ मिला है।
बताया कि अगर किसी किसान के खाते में जो रजिस्टर्ड हैं पैसे नहीं गए हैं और अगर आप भी किसान हैं और किसान सम्मान निधि योजना का भाग हैं, बावजूद इसके आपके खाते में 2000 रुपये की राशि नहीं आई तो आप टोल फ्री नंबर 155261 या टोल फ्री 1800115526 या फिर आप किसान मंत्रालय के नंबर 011-23381092 पर भी संपर्क कर सकते हैं. ये नंबर किसानों की मदद के लिए ही जारी किए गए हैं.
कार्यक्रम को देखने के लिए मौके पर राजीव कुमार, धीरेंद्र कुमार, सुजीत कुमार, पंकज कुमार, हरिनंदन राम, संदीप कुमार, रंजीत कुमार रजक, रानी कुमारी आदि किसान सलाहकार भी मौजूद थे.
No comments: