बताया जाता है कि विपरीत दिशा से आ रही हाइवा ट्रक ने एक बाइक सवार को ठोकर मार दी, जिससे उसका संतुलन बिगड़ गया और बगल से गुजर रही महिला के दुपट्टा में फंस जाने के कारण महिला के सड़क पर दूर तक घिसटने से वह जख्मी हो गई. जिसका इलाज निजी क्लिनिक में कराया गया.
उधर मोटरसाइकिल चालक हाइवा ड्राइवर से नोकझोंक करने लगा. इसी दौरान किसी ने गोली चला दी जो वहाँ पर मौजूद एक युवक के जांघ में लगा गई. जिस का इलाज चौसा के किसी निजी क्लिनिक में किया गया तथा बेहतर इलाज के लिए भागलपुर भेज दिया गया. घायल युवक सहोरा टोला का प्रीतम कुमार पासवान बताया जा रहा है. हालांकि घटना के बाद पुलिस ने हाईवा ड्राईवर से पूछताछ कर रही है. गोलीकांड के संदर्भ में पुलिस ने कुछ भी बताने से इंकार किया है.

No comments: