ज्ञात हो कि हर साल की भांति इस बार भी कुश्ती प्रतियोगिता एवं मेला का आयोजन किया गया था. मेला का मुख्य आकर्षण अन्य प्रदेशों से आए पहलवानों का रहा, जिसमें हरियाणा, पंजाब, नेपाल, खगड़िया, नवगछिया, बेगूसराय, कटिहार, उत्तर प्रदेश आदि के पहलवान शामिल हुए.
मुख्य मुकाबला बनारस से आए पहलवान सोनवीर, नवगछिया के रोहित कुमार, पंजाब से कमला, नेपाल के राहुल थापा, हरियाणा के राजा, रहुआ के सागर कुमार, बनारस से भीम, पंजाब के जल्लाद समेत अन्य पहलवानों ने अपना जलवा दिखाया. दर्शक दो दिनों तक कुश्ती का आनंद लेते रहे और खूब मनोरंजन किया.
उक्त आयोजन में मुख्य रुप से मनोज कुमार यादव, पूर्व जिला परिषद विपिन कुमार यादव, लंदन यादव, श्यामल यादव, भीम मेहता, अमित भगत, महेंद्र मेहता समेत अन्य ग्रामीणों ने अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई.
No comments: