पीड़ित आजाद नगर वार्ड नंबर 8 निवासी शम्भू यादव ने सदर थाना में आवेदन देकर कहा कि गुरूवार की शाम 6:30 बजे के आसपास अपने वाइक बी.आर.43 सी. 8131 से वार्ड नंबर 10 निवासी संजय कुमार के घर बाइक लगा कर सत्संग को लेकर बात करने उनके घर गये थे. थोड़ी देर बाद बात कर निकले तो देखा कि बाइक गायब है. बाइक को आसपास काफी खोजबीन किया लेकिन बाइक का पता नहीं चला. मुझे विश्वास है कि अज्ञात चोर मेरा बाइक चुराकर ले गए.
उन्होंने थानाध्यक्ष से अनुरोध किया कि चोर को गिरफ्तार करते हुए बाइक को बरामद किया जाय. थानाध्यक्ष सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना को लेकर आवेदन मिला है, मामले की जांच की जा रही है.
No comments: