जनसभा में तेजस्वी यादव के संबोधन को सुनने के लिए आई भीड़ बेरिकेडिंग को तोड़ते हुए मंच के पास पहुँच गई. जिससे तेजस्वी यादव ने बेकाबू भीड़ को देखते हुए मात्र 10 मिनट ही चुनावी जनसभा को संबोधित किया.
अपने संबोधन में तेजस्वी यादव ने पढ़ाई, दवाई, सिंचाई और कमाई पर जोड़ देते हुए नीतीश जी को जमकर कोसा. तेजस्वी यादव ने जनसभा में लोगों से कहा कि अगर मेरी सरकार बनेगी तो मैं पहली कैबिनेट की बैठक में 10 लाख युवाओं को रोजगार दूंगा. आशा और आंगनबाड़ी सेविका का स्थायीकरण करेंगे. इसके साथ ही बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र और राज्य सरकार को भी जमकर कोसा. मधेपुरा सदर से राजद प्रत्याशी प्रो. चंद्रशेखर के साथ मंच पर उन्होंने लोगों से पूछा कि क्या इन्हें जीत की माला पहना दें. जनसमूह के हाँ कहते ही उन्होंने उन्हें माला पहनाया और अन्य कार्यक्रम के लिए सभास्थल से हैलीकॉप्टर की तरफ बढ़ गए.
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 03, 2020
Rating:


No comments: