चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगा अर्द्ध सैनिक बल, भयमुक्त वातावरण में मतदान करें: एसपी योगेंद्र कुमार

मधेपुरा जिले के चार विधान सभा में अंतिम चरण का मतदान 7 नवंबर को होने जा रहा है. मतदान को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष तथा भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए पुलिस ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है.

अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती चप्पे-चप्पे पर की गयी है. इसलिए मतदाताओं से अपील है कि वे भयमुक्त वातावरण में उत्साह के साथ मतदान करें तथा लोकतंत्र के इस महापर्व का हिस्सा बनें. उक्त बातें एसपी योगेंद्र कुमार ने गुरुवार को समाहरणालय स्थित सभा भवन में आयोजित संयुक्त प्रेसवार्ता में पत्रकारों को कहा. 


एसपी ने कहा कि किसी भी हालत में मतदान को प्रत्यक्ष अथवा परोक्ष रुप से प्रभावित करने वाले असामाजिक तत्वों को बख्सा नहीं जाएगा. सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि ऐसे लोगों को चिन्हित कर उस पर कठोर कार्रवाई करें. पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई का ब्यौरा देते हुए एसपी ने पुलिस की उपलब्धियां भी गिनाई, जो निम्न है: 

चुनावी घोषणा के बाद ये है पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई

बरामद अवैध हथियार की संख्या 35

बरामद अवैध कारतूसों की संख्या 49

उद्भेदित अवैध मिनीगन कारखाना की संख्या 01

निरोधात्मक कार्रवाई के दौरान की गयी 107 की संख्या    15922

(सभी ने भरा बांड) 

क्रिमिनल कंट्रोल एक्ट के दौरान भेजे गए प्रस्ताव की संख्या 130

बरामद शराब की मात्रा 9335

आचार संहिता उल्लंघन मामले में दर्ज केस 17

सीमावर्ती इलाकों में बने चेक पोस्ट की संख्या 36

दिन-रात काम करने वाली स्टेटिक सर्विलांस टीम की संख्या   22

दिन-रात काम करने वाले उड़नदस्ता की संख्या 13

वाहन चेकिंग के दौरान वसूली गयी राशि 35 लाख

जांच के दौरान जब्त अवैध राशि 04 लाख रु.

 निष्पादित एनबीडब्लू वारंटों की संख्या 133

इसके अलावे भारी संख्या में शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है. गिरफ्तार तस्करों को जहां जेल भेजा गया है वहीं फरार तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

(रिपोर्ट: कुमारी मंजू | फोटो/वीडियो: मुरारी सिंह)

चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगा अर्द्ध सैनिक बल, भयमुक्त वातावरण में मतदान करें: एसपी योगेंद्र कुमार चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगा अर्द्ध सैनिक बल, भयमुक्त वातावरण में मतदान करें: एसपी योगेंद्र कुमार Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 05, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.