पप्पू यादव ने कहा कि पप्पू प्रत्याशी नहीं एक सेवक के रूप में आपके बीच खड़ा है. किसी भी मुसीबत में पप्पू यादव मजबूती के साथ आपके साथ खड़ा रहा है. चाहे कोरोना हो, चमकी बुखार हो या बाढ़ हो पप्पू हर जरूरत मंद तक जहां तक बन पाया सहयोग किया है. उस वक़्त आपके सांसद विधायक कहाँ होते है. आज तक क्यों नहीं आपका हाल जानने आते हैं.
पप्पू यादव ने कहा कि कोरोना में प्रवासी मजदूरों को हर संभव मदद पहुंचाया गुजरात, हरियाणा, पंजाब जाकर मजदूरों के लिए बस एवं खाने की व्यवस्था की. कोटा में फंसे छात्र को अपने खर्च से घर पहुंचाया. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि पप्पू अपने लिए नहीं बस आपके लिए जीता है.
मौके पर जाप जिला अध्यक्ष मोहन मंडल, पूर्व सांसद प्रतिनिधि रामकुमार यादव, जाप प्रखंड अध्यक्ष बिलटू यादव, युवा अध्यक्ष अभय कुमार मुन्ना, युवा शक्ति जिला अध्यक्ष बी.के. आर्यन, पूर्व प्रमुख खोखा यादव, पूर्व मुखिया जवाहर यादव, रोशन यादव, संजय यादव, त्रिभुवन यादव, सरोज यादव सहित अन्य मौजूद थे.
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 05, 2020
Rating:


No comments: