मधेपुरा की चारों सीटों पर पहले राउंड के मतगणना के बाद जदयू आगे. मधेपुरा सदर में जदयू के निखिल मंडल राजद के चंद्रशेखर से 1017 मतों से आगे. आलमनगर में जदयू प्रत्याशी नरेन्द्र नारायण यादव, राजद के ई० नवीन से 2365 मत से आगे हैं, जबकि बिहारीगंज में जदयू के निरंजन कुमार मेहता कांग्रेस के सुभाषिनी यादव से 1014 वोट से आगे हैं, और सिंहेश्वर में जदयू के डा० रमेश ऋषिदेव 2348 मतों से आगे चल रहे हैं. मधेपुरा सदर की स्थिति भी कुछ ऐसी ही है. जदयू के निखिल मंडल राजद के प्रो० चन्द्रशेखर से 1017 मतों से आगे हैं.
बताते चलें कि मतगणना का कार्य 14 राउंड के आसपास संभावित है और ऐसे में आगे परिणाम किसके पक्ष में रहता है, अभी कहना जल्दबाजी होगी.दिनभर के मतगणना अपडेट्स के साथ हम उपस्थित हैं.

No comments: