सिंहेश्वर में 63.26 प्रतिशत मतदान दर्ज

मधेपुरा के सिंहेश्वर प्रखंड में सुबह से ही मतदान केंद्र पर लोगों ने विधानसभा चुनाव में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और प्रखंड में 63.26 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.  

सुबह से प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय में 7 बजकर 27 मिनट से 7 बजकर 32 मिनट तक बूथ संख्या 63 'क' में 556 लोगों में 20 लोगों ने मताधिकार का उपयोग किया था, जिसमें 11 पुरुष व 9 महिलाओं ने मत डाला. जबकि बूथ संख्या 62 पर 23 लोगों ने मताधिकार का उपयोग किया, जिसमें 13 पुरुष व 10 महिला शामिल थे. बूथ संख्या 61 'क' पर 7 लोगों ने मत डाला, जिसमें 5 पुरुष व 2 महिला, बूथ संख्या 61 पर 6 लोगों ने जिसमें 3 पुरुष व 3 महिला, बूथ संख्या 63 पर 9 लोगों ने जिसमें 6 पुरुष व 3 महिला ने मताधिकार का उपयोग किया. 

बूथ संख्या 24 मध्य विद्यालय बैहरी में 8 बजकर 16 मिनट तक 989 मतदाताओं में से 38 पुरुष 16 महिला ने मताधिकार का उपयोग किया. जबकी इस बूथ पर ग्लब्स और थर्मल स्कैनिंग नहीं दिया जा रहा था. वहीं अधिकांश लोग बिना मास्क के बूथ पर मतदान करने पहुंचे थे. वहीं 8 बजकर 34 मिनट पर मध्य विद्यालय डंडारी बूथ संख्या 20 'क' में 633 मतदाताओं में 84 लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया, जिसमें 40 पुरुष और 44 महिला ने मत का उपयोग किया था. बूथ संख्या 20 पर 598 में 53 लोगों ने मत डाला, जिसमें 36 पुरुष और 17 महिला शामिल हैं. बूथ संख्या 21 'क' में 499 में से 72 लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया, जिसमें 38 पुरुष व 34 महिला शामिल थी.

बूथ संख्या 21 में 438 में 53 लोगों ने मताधिकार का उपयोग किया, जिसमें 35 पुरुष व 18 महिला शामिल है, जहां डस्टबिन भी नहीं था. मध्य विद्यालय कमरगामा के बूथ संख्या 8 पर 8 बजकर 44 मिनट तक 764 लोगों में 91 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिसमें 51 पुरुष व 40 महिला शामिल हैं. जबकि बूथ संख्या 9 में 783 लोगों में 89 लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया, जिसमें 39 पुरुष व 50 महिलाओं ने मत डाला. 8 बजकर 53 मिनट तक प्राथमिक विद्यालय सिरसिया बूथ संख्या 7 'क' पर 692 लोगों में 77 लोगों ने मत डाला था, जिसमें 36 पुरुष व 41 महिला शामिल हैं. 09 बजकर 5 मिनट तक मध्य विद्यालय बड़हरी के बूथ संख्या 10 पर 847 लोगों में 106 मताधिकार का उपयोग किया, जिसमें 53 पुरुष व 53 महिलाओं ने मत डाला. 

इन जगहों पर आई समस्या-

वैसे तो मतदान शांतिपूर्ण ढंग से हो रहा था, लेकिन 11 बजे तक कई जगहों से ईवीएम खराब होने की सूचना मिली, जिसमें बूथ संख्या 17, 20 'क', 23, 27, 43 'क', 46, 65, 73, 74, 82 में ईवीएम खराब थी. जिसे बदलकर दूसरा ईवीएम लगाया गया. वहीं बूथ संख्या 51, 53 'क', 59 व 72 में ईवीएम को आधे घंटे में ठीक करने के बाद मतदान शुरू कर दिया गया. 49 पर कुर्सी के अभाव में लेट से मतदान शुरू हुआ. जबकि बूथ नंबर 47 पर एवीएम घुमाकर रखने के कारण महिलाओं को मतदान में परेशानी हो रही थी. 

कुल मिलाकर सुबह 9 बजे 14.5 प्रतिशत मतदान हुआ. 11 बजे तक 30.50 प्रतिशत मतदान हुआ. 1 बजे 41.6 प्रतिशत मतदान हुआ. 3 बजे तक 51.56 प्रतिशत मतदान हुआ. 5 बजे तक 59.87 प्रतिशत हुआ था.

अमूमन सभी मतदान केन्द्रों पर न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा था और न ही चेहरे पर मास्क था. अधिकतर मतदान केंद्र पर डस्टबीन कमरे में रखा हुआ था, ना ही मेडिकल डस्टबीन में डालने का निर्देश देने वाला कोई था. अधिकतर बूथों पर मेडिकल वेस्ट जहाँ तहां फेंका हुआ था. किसी को भी इसके लिए कोई निर्देश भी नहीं था. बैहरी के मतदान केंद्र संख्या 24 प्रजाईडिंग ने ग्लब्स नहीं है कह कर टाला जा रहा था. सुखासन के शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय को मॉडल बूथ बनाया गया था. वहीं लालपुर सरोपट्टी के हरावत राज उच्च विद्यालय में वेब कास्टिंग का प्रसारण किया जा रहा था. वहीं पल-पल की सूचना देने के लिए कंट्रोल रूम का भार एलएसबी राजेश कुमार ने बखूबी निभाया. वहीं सभी बूथों पर सुरक्षा का व्यापक प्रबंध था. बीडीओ राज कुमार चौधरी, सीओ आदर्श गौतम और थानाध्यक्ष रनवीर कुमार लगातार गश्त कर रहे थे. वहीं 9 सेक्टर के सेक्टर मजिस्ट्रेट भी मुस्तैदी से अपने-अपने सेक्टर पर तैनात थे.


सिंहेश्वर में 63.26 प्रतिशत मतदान दर्ज सिंहेश्वर में 63.26 प्रतिशत मतदान दर्ज Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 07, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.