71 बिहारीगंज विधानसभा के 452 बूथों में 149 में मुरलीगंज प्रखंड क्षेत्र में केंद्रों पर मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ. 73 मधेपुरा विधानसभा के 62 मतदान केंद्र जिसमें मुरलीगंज प्रखंड क्षेत्र में पड़ने वाले मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हुआ. मुरलीगंज प्रखंड क्षेत्र में दोनों विधानसभा के कुल 211 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हुआ. दोपहर 1:00 बजे तक कुल 31% मतदान हुआ था. ग्रामीण क्षेत्रों में उत्क्रमित उत्तर माध्यमिक विद्यालय जोरगामा, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय रतन पट्टी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोल्हायपट्टी, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय रजनी, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय सिंगयान में सुबह 7:00 बजे से 10:00 बजे तक लोगों ने पंक्तिबद्ध होकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया और अपने खेत खलिहान पर अपने-अपने कामों पर लौट गए. दोपहर 1:00 बजे तक 31% मतदान होने के बाद मतदान की रफ्तार धीमी पड़ गई. घर की कामकाजी महिलाओं ने दोपहर बाद मतदान में हिस्सा लिया.
वहीं सोनी मध्य विद्यालय काशीपुर भाग संख्या 17 पर मॉक पोल के समय ही वीवीपैट में गड़बड़ी आ चुकी थी जिसे बदला गया. रामपुर मतदान केंद्र संख्या 12 में वीवीपैट में तकनीकी व्यवधान उत्पन्न हो जाने के कारण लगभग 30 मिनट तक मतदान रुका रहा. पुनः तकनीकी गड़बड़ी ठीक करने के बाद मतदान प्रारंभ किया गया.
मतदान केंद्र के अंदर जहां इलेक्ट्रॉनिक बैलेट यूनिट रखी गई थी उसकी संख्या इस बार दो थी. मतदाताओं ने एक बड़ी समस्या बताई कि बैलट यूनिट के सामने प्रकाश की समुचित व्यवस्था नहीं थी. उधर मुरलीगंज मिड्ल स्कूल में भाग संख्या 25 पर प्रकाश की समुचित व्यवस्था नहीं रहने के कारण मतदान करने में दिक्कत आने की समस्या बहुत से मतदाताओं ने बताई और इसकी शिकायत भी वहां बैठे पदाधिकारियों से की. वहीं शाम 6:00 बजे तक कुल 54.8 % मतदान किया गया.
No comments: