दुकानों को दुल्हन की तरह सजाया गया है. एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रॉनिक का सामान दुकानों में सज गया था. शहर के अन्य जगहों पर भी धनतेरस को लेकर दुकानें सजी हुई है. लोगों ने धनतेरस पर शुभ मुहुर्त को देखकर ही खरीदारी किया. किराना दुकानों पर झाड़ू की भी लोगों ने जमकर खरीददारी की. दुकान में नए आइटम में लक्ष्मी गणेश की आकर्षक प्रतिमा की जमकर बिक्री हुई. फैंसी दीप लाइट भी लोगों ने जमकर खरीदा.
बाजार में भीड़ इस कदर थी कि लोगों को पैदल चलने में भी काफी परेशानी हो रही थी. शहर ही नहीं बल्कि ग्रामीण इलाकों से भी बड़ी संख्या में महिलाएं घैलाढ़ पहुंचकर लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति, जेवरात, बरतन आदि सामानों की खरीददारी की. खरीददारी को लेकर शहर के हर सड़कों और बाजारों में भीड़ देखी गई. धनतेरस को लेकर शहर के अधिकांश दुकानों पर लोगों की भारी भीड़ लगी रही. सड़कों के किनारे मिट्टी के दीये रखकर बेचा जा रहा था. बाजार में मेला जैसा लगा रहा. लोगों ने लक्ष्मी गणेश की मूर्ति, सोना व चांदी के जेवरात, बर्तन, फ्रीज, मोबाइल आदि खरीदे. बाजार में खासकर महिलाओं की लंबी भीड़ दुकानों पर देखी गई. वहीं बच्चे भी पीछे नहीं रहे, अपने माता पिता के साथ जाकर दीवाली के लिए पटाखे भी खरीद रहे थे. महिलाओं ने दीपावली व छठ पर्व को देखते हुए मिट्टी के दिए, मिट्टी के बने पूजा सामग्री व सजावट के सामानों की खरीददारी की.

No comments: