श्री यादव ने कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार को साढ़े तीन साल हुए हैं. एनडीए को सरकार बनाने का एक और मौका मिला तो डबल इंजन की सरकार बिहार में विकास की लहर लेकर आयेगी. एनडीए सभी जाति के लोगों को साथ लेकर चलने तथा उसे सम्मान देने में विश्वास रखती है. महिलाओं को आर्थिक व समाजिक रूप से सबल बनाया गया है. इसलिए महिलाओं का अपार समर्थन मिल रहा है. बेरोजगारी दूर करने के लिए केंद्र सरकार से अनुदान लेकर बिहार में एक हजार कृषि आधारित उद्योग लगाया जाएगा. जिससे हर एक गांव में रोजगार उपलब्ध होगा और लोग आर्थिक रूप से सबल होंगे.
उन्होंने जंगलराज की याद दिलाते हुए कहा कि एक समय था जब लोग संध्या के बाद घरों से बाहर नहीं निकलते थे, चुनावी हिंसा आम बात थी लेकिन जब से एनडीए की सरकार आयी तब से लोग दो बजे रात में भी पटना जाते-आते हैं. श्री यादव ने लोगों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि सबों को कोरोना वैक्सिन लगवाकर बिहार को कोरोना मुक्त करना एनडीए सरकार की जिम्मेदारी है. गांव और खेती का विकास करना मोदी सरकार का संकल्प है, सड़क, बिजली, पानी, बैंक खाता, किसान सम्मान निधि का लाभ सीधे गांव तक पहुंच चुका है. फसल की अच्छी कीमत मिले इसके लिए मोदी सरकार ने कृषि बिल बनाकर किसानों के हित में बड़ा काम किया. जिसका लाभ आगामी दिनों में दिखने वाला है.
श्री यादव एवं विधान पार्षद दिलीप कुमार जायसवाल ने एनडीए प्रत्याशी नीरज कुमार सिंह बबलू को अपार मत से जिताने की लोगों से अपील की.
विधानसभा संयोजक फेकनारायण मंडल की अध्यक्षता एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष सुशील कर्ण के संचालन में हुई सभा में जिलाध्यक्ष रामकुमार राय, डॉ विजय शंकर चौधरी, शालीग्राम पांडेय, राघवेंद्र झा राघव, बैजनाथ भगत, मनोज कुमार सिंह, सीतानंद झा उर्फ सुनील बाबू, उदय प्रकाश गोईत, शिवकुमार भगत गौरीशंकर भगत, अजय कुमार आनंद, रामजी मंडल, केशव कुमार गुड्डू, श्रवण चौधरी, किशन मंडल, अनिल खेरवार, सुरज चंद्र प्रकाश, रमेश कुमार मुखिया, किशोर कुमार मुन्ना, शंकर सहनी, पवन हजारी, सिद्धार्थ सिद्धु, श्रीपति पाठक, चंद्रदेव पासवान, किरण मेहता, विनीता देवी, ललिता देवी, शिवशंकर पांडेय, बसंत मुखिया, आनंद मिश्र, मोती अंसारी, राजकुमार मुखिया, रामटहल भगत, श्रवण सरदार, उपेंद्र उरांव, जयप्रकाश ऋषिदेव, रामकुमार मेहता, दीनदयाल यादव, जयनारायण शर्मा, अरविंद राय, भोगानंद राजा, विमल झा आदि मौजूद थे.
(रिपोर्ट: सुनील कुमार गुड्डू)
No comments: